यौन शोषण क्या है ?
यौन शोषण की एक बृहद परिभाषा है किंतु यहां पर बच्चों के यौन शोषण पर प्रकाश डालना आवश्यक है, सामान्य तौर पर लडके व लडकियों दोनो को ही यौन शोषण का सामान्य ज्ञान दिया जाना चाहिये क्योंकि इसके शिकार दोनों ही हो सकते हैं।
यौन शोषण से तात्पर्य बच्चों के गुप्तांगों से छेडछाड करना, बेवजह चिपकना,चूमना, गले लगा लेना, अश्लील बातें करना या फ़िर उन्हें अपने गुप्तांगों के संपर्क में लाना, इत्यादि।
लडकियों का यौन शोषण बडे उम्र के पुरुष या महिला द्वारा किया जा सकता है और लडकों का यौन शोषण सामान्यतौर पर बडे उम्र के पुरुषों द्वारा या न्यूली मैच्योर लडकी द्वारा किये जाने की संभावना रहती है।
यौन शोषण को विकृत मांसिकता का धोतक मान सकते हैं किंतु कभी कभी तत्कालीन उपजी सेक्सुल उत्तेजनाओं के कारण भी यौन शोषण की घटनाएं हो जाती हैं।
यौन शोषण एक दण्डनीय अपराध है बालिग व नाबालिग दोनों ही अपराध के लिये दोषी हो सकते है।
यौन विकास, यौन शोषण, यौन अपराध का सामान्य ज्ञान ग्रोईंग बच्चों को दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।
9 comments:
"बच्चों का यौन शोषण बेहद खतरनाक प्रवत्ति है अगर आज हमने इसे नहीं रोका तो आगे चल कर ये हमारे साथ भी घटित होगा...."
यौन शोषण .....गिरी हुई मानसिकता का कार्य होता है ....ऐसे में बच्चों को जागरूक करना अतिअवाश्यक है .......ताकि ऐसी घिनौनी हरकत का कोई भी बच्चा शिकार न हो ........अच्छी पोस्ट
बहुत ही गंभीर समस्या है और इसे सिर्फ और सिर्फ सामाजिक जागरूकता और चारित्रिक विकाश से ही रोका जा सकता है / लेकिन ये भ्रष्ट मंत्री तो समाज के चारित्रिक और मानसिक दोनों पतन की साजिश रच रहें है ,इसलिए सबसे पहले इनको इनका कान पकर कर सही करना होगा /
लगता है कि आपकी रूचि विज्ञान में काफी रही है। काफी अदभूत जानकारियां सामने ला रहे हैं।
लगे रहिए समझदार लोग कुछ तो ग्रहण कर ही लेते हैं।
यह शिक्षा तो मां बाप बचपन से ही बच्चो को देते है, लडके को बाप सब समझाता है, ओर लडकी को मां सब बाते समझाती है
Very Good....
बहुत ही गंभीर समस्या है.अच्छी जानकारी।
बहुत ही गंभीर समस्या है......
गंभीर समस्या
Post a Comment