आओ बढ़ें, चलो चलें
हम सब मिलकर खेल चलें !
खेल भावना से खेलें
सरहदों को भूल चलें !
खेल भावना हो हार-जीत की
सरहदों में न लड़ें - भिड़ें !
हार जीत हैं खेल के हिस्से
पर हम खेलें, मान बढाएं !
आओ बढ़ें, चलो चलें
हम सब मिलकर खेल चलें !
हर आँखों में बसे हैं सपने
खेल रहे हैं मिलकर अपने !
न कोई गोरा, न कोई काला
जीत रहा जो, वो है निराला !
जीतेंगे हम, जीत रहे हैं
मिलकर सब खेल रहे हैं !
खेल खिलाड़ी खेल रहे हैं
खेल भावना जीत रही है !
आओ बढ़ें, चलो चलें
हम सब मिलकर खेल चलें !
तुम खेलोगे, हम खेलेंगे
मान बढेगा, शान बढेगा !
तुम जीतो या हम जीतें
एक नया इतिहास बनेगा !
जीतेंगे हम खेल भावना
खेल भावना, खेल भावना !
खेल चलें, चलो चलें
हर दिल को हम जीत चलें !
आओ बढ़ें, चलो चलें
हम सब मिलकर खेल चलें !!