अचानकमार में टाइगर है ?
-------------------------------
कुछ लोग चाटुकारिता के मद में इतने मदमस्त हैं कि गौर (बाइसन) व चीतल (डिअर) की फोटो सोशल मीडिया में लगा-लगा कर तथा हर 10-12 घंटे में चर्चा कर इस महिमा मंडन में लगे हुए हैं कि अचानकमार टाइगर रिजर्व एक स्वर्ग है।
अगर वे ... टाइगर की फ़ोटो लगाते व चर्चा करते तो निसंदेह मुझे उनकी पीठ थप-थपाने से परहेज नहीं होता, लेकिन वे बाइसन व डिअर की बार-बार चर्चा कर चाटुकारिता के नए अध्याय लिखने का जो प्रयास कर रहे हैं निंदनीय हैं ।
आज ... आवश्यकता है अचानकमार में टाइगर को केंद्र-बिंदु मानने की, टाइगर की उपलब्धता को शोध का विषय मानने की, यदि कुछेक वर्ष ऐसा ही चलता रहा तो टाइगर की चाह में जो पर्यटक भूले-भटके आ रहे हैं उनका आना भी बंद हो जाएगा ।
जहाँ तक मेरा मानना है ... शासकीय अमले को चाहिए कि अचानकमार में टाइगर के लिए ऐसा माहौल निर्मित किया जाए कि जो टाइगर अब तक सिर्फ और सिर्फ शासकीय अमले के खूफिया कैमरों में नजर आता है वह आमजन (पर्यटकों) को भी नजर आ सके ।
साथ ही साथ ... वाइल्डलाइफ लवर्स, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स व शासकीय अमले को मेरी सलाह है कि वे आपस में कुछ इस तरह का ताल-मेल बना कर चलें जो अचानकमार टाइगर रिजर्व के नाम के अनुरूप हो व हित में हो ।
- श्याम कोरी 'उदय'
-------------------------------
कुछ लोग चाटुकारिता के मद में इतने मदमस्त हैं कि गौर (बाइसन) व चीतल (डिअर) की फोटो सोशल मीडिया में लगा-लगा कर तथा हर 10-12 घंटे में चर्चा कर इस महिमा मंडन में लगे हुए हैं कि अचानकमार टाइगर रिजर्व एक स्वर्ग है।
अगर वे ... टाइगर की फ़ोटो लगाते व चर्चा करते तो निसंदेह मुझे उनकी पीठ थप-थपाने से परहेज नहीं होता, लेकिन वे बाइसन व डिअर की बार-बार चर्चा कर चाटुकारिता के नए अध्याय लिखने का जो प्रयास कर रहे हैं निंदनीय हैं ।
आज ... आवश्यकता है अचानकमार में टाइगर को केंद्र-बिंदु मानने की, टाइगर की उपलब्धता को शोध का विषय मानने की, यदि कुछेक वर्ष ऐसा ही चलता रहा तो टाइगर की चाह में जो पर्यटक भूले-भटके आ रहे हैं उनका आना भी बंद हो जाएगा ।
जहाँ तक मेरा मानना है ... शासकीय अमले को चाहिए कि अचानकमार में टाइगर के लिए ऐसा माहौल निर्मित किया जाए कि जो टाइगर अब तक सिर्फ और सिर्फ शासकीय अमले के खूफिया कैमरों में नजर आता है वह आमजन (पर्यटकों) को भी नजर आ सके ।
साथ ही साथ ... वाइल्डलाइफ लवर्स, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स व शासकीय अमले को मेरी सलाह है कि वे आपस में कुछ इस तरह का ताल-मेल बना कर चलें जो अचानकमार टाइगर रिजर्व के नाम के अनुरूप हो व हित में हो ।
- श्याम कोरी 'उदय'
No comments:
Post a Comment