अच्छे दिन ..... !
-------------------
साहब तो साहब हैं
वो जिस दिन को चाहें ... उसे अच्छा कर दें
और जिसे चाहें ... उसे खराब,
अब जब वो कह रहे हैं
कह रहे थे
कि -
अच्छे दिन आने वाले हैं
तो मान लो ... आएंगे ... जरूर आएंगे,
ये और बात है
तुम्हारे न आएं, हमारे न आएं
पर ... किसी न किसी के तो आएंगे,
टमाटर वालों के आ सकते हैं ?
प्याज वालों के आ सकते हैं ?
दाल वालों के आ सकते हैं ?
पेट्रोल-डीजल वालों के आ सकते हैं ?
इनश्योरेन्स सेक्टरों के आ सकते हैं ?
मीडिया हाउसेस के आ सकते हैं ?
और तो और
बैंकों को चूना लगाने वालों ...
के भी ... आ सकते हैं ... अच्छे दिन ... ???
~ श्याम कोरी 'उदय'
-------------------
साहब तो साहब हैं
वो जिस दिन को चाहें ... उसे अच्छा कर दें
और जिसे चाहें ... उसे खराब,
अब जब वो कह रहे हैं
कह रहे थे
कि -
अच्छे दिन आने वाले हैं
तो मान लो ... आएंगे ... जरूर आएंगे,
ये और बात है
तुम्हारे न आएं, हमारे न आएं
पर ... किसी न किसी के तो आएंगे,
टमाटर वालों के आ सकते हैं ?
प्याज वालों के आ सकते हैं ?
दाल वालों के आ सकते हैं ?
पेट्रोल-डीजल वालों के आ सकते हैं ?
इनश्योरेन्स सेक्टरों के आ सकते हैं ?
मीडिया हाउसेस के आ सकते हैं ?
और तो और
बैंकों को चूना लगाने वालों ...
के भी ... आ सकते हैं ... अच्छे दिन ... ???
~ श्याम कोरी 'उदय'
3 comments:
FDI से अच्छे दिन आएंगे?
योग से अच्छे दिन आएंगे?
विदेश दौरों से अच्छे दिन आएंगे ?
मन की बात से अच्छे दिन आएंगे?
कांग्रेस मुक्त, कम्पनी युक्त , अनाज मुक्त भारत?
लेकिन,
सिर्फ टीवी, रेडियों, अखबार के विज्ञापनों में अच्छे दिन नजर आएंगे ?
FDI से अच्छे दिन आएंगे?
योग से अच्छे दिन आएंगे?
विदेश दौरों से अच्छे दिन आएंगे ?
मन की बात से अच्छे दिन आएंगे?
कांग्रेस मुक्त, कम्पनी युक्त , अनाज मुक्त भारत?
लेकिन,
सिर्फ टीवी, रेडियों, अखबार के विज्ञापनों में अच्छे दिन नजर आएंगे ?
हम आम भारतीय अच्छे दिन आने का इन्तेजार ही कर सकते है | देखते है यह इन्तेजार कब खत्म होगा ?
Post a Comment