Sunday, January 22, 2012

... पासपोर्ट-वीजा की जरुरत नहीं है !

उन्हें जब से खबर हुई है कि हम लट्ठ भारती हैं
तब ही से वे, खुद को अशोक स्तंभ समझ रहे हैं !
...
वो सारी रात शमा जलाए इंतज़ार में बैठे रहे
उफ़ ! हम अंधेरे के इंतज़ार में बाहर खड़े रहे !
...
किसने कह दिया तुमसे, कि हम ज़िंदा हैं
अकड़ देख के समझ जाना था, हो-ना-हो लाश ही है !!
...
दो-तीन कविताएँ, और चार-पांच शेर, विदेश जा रहे हैं
सच ! उन्हें पासपोर्ट-वीजा की जरुरत नहीं है !!
...
आज हर आदमी की जेब में एक आईना है
उसे खुद की कुरूपता से क्या लेना-देना है !

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

वाह, गहरे..

***Punam*** said...

आज हर आदमी की जेब में एक आईना है
उसे खुद की कुरूपता से क्या लेना-देना है !

kash ki kabhi ye aaina apnee shakl dekhane ke liye bhi kaam mein laayen....