Monday, January 23, 2012

... समझदार पीढी है !!

आज हर आदमी की जेब में एक आईना है
उसे खुद की कुरूपता से क्या लेना-देना है !
...
कुछ गूंगे, कुछ अंधे, तो कुछ बहरे हैं
क्या शहर इसी को कहते हैं ?
...
बन्दर हो, या हो मदारी
करतब नहीं होगा, तो ताली नहीं होगी !
...
हुनर का फर्क तो ज़माना कर ही लेगा
क्यूँ न दोनों ही हांथों से, एक-एक मूर्ती तराशी जाए !
...
परम्पराओं की दुहाई देकर, लोग चेले बन रहे हैं
सुनते हैं, समझदार पीढी है !!