Friday, January 6, 2012

... खुद ही खुद के नौकर हैं !

काश ! बेहयाई की हदें भी, मुकरर्र होतीं 'उदय'
तो दुनिया में खामों-खां इतना तमाशा न होता !
...
सच ! अक्सर सुनते रहे हैं कि नंगे से खुदा भी डरता है
पर, ये किसने कह दिया, कि नंगे से नंगा नहीं डरता !!
...
क्या खूब दिलासा दिया है, खुद को भी, उनको भी
पर हम जानते हैं, खोट सोने में नहीं, सोनार में है !
...
ये हम, कैसे शहर के कैसे दस्तूरों से गुजर रहे हैं 'उदय'
जहां शब्दों के मेले में, शब्द नहीं चेहरे टटोले जाते हैं !
...
उसकी भी अपनी मर्जी थी, अपनी भी अपनी मर्जी थी
उफ़ ! मुहब्बत, दो जालिमों के बीच पिसती रही !
...
उफ़ ! वो आज, कुछ ऐंसे लिबास में नजर आए
लगा जैसे, कभी देखा नहीं हो बिना लिबास के !
...
सब दवाएं उन पर बे-असर ही होंगी ! क्यों ?
उन्हें जिन्दे नहीं, मुर्दे पूजने की बीमारी है !!
...
जी तो चाहे है, तुम पे फना हो जाएं
पर डरते हैं, कहीं तुम्हें खरौंच न आ जाए !
...
लालच के चक्कर में यारा, खुद ने खुद को बेच दिया
एक समय मालिक थे, अब खुद ही खुद के नौकर हैं !

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

यही जीवन है

***Punam*** said...

दो दो पंक्तियों में हकीकत बयां कर दी आपने....
माशाल्लाह....