सामने खडा हर इंसान
अपने आप में एक सवाल है
वो -
क्यों आया है ?
क्यों खडा है ?
क्या चाहता है ?
जो जुबां पे है उसके, कितना सही है ?
उसने मीठी-मीठी बातें क्यों की हैं ?
उसके अन्दर -
क्या कड़वाहट छिपी हुई है ?
उस पर विश्वास करें, या न करें ?
इतना तो तय है
कि -
वह अनेक सवाल -
अपने सांथ ले कर आया है !
इन सवालों के जवाब -
क्या हमें मिल पाएंगे ??
2 comments:
सवाल मिल रहे, समय मिला तो जवाब मिलेंगे।
यह तो हर इंसान पे लागू होने वाली बात है... सच्चाई!
प्यार में फर्क पर अपने विचार ज़रूर दें...
Post a Comment