आज सब्जी बाजार में -
गेट के पास, एक बोर्ड लगा था
जिसमें -
टमाटर - १५/- रुपये किलो
शिमला मिर्च - १२/- रुपये किलो
फूल गोभी - १०/- किलो
हरा मटर - १२/- रुपये किलो
वहीं नीचे एक नोट -
जल्दी आओ, जल्दी पाओ ... लिखा था !
पढ़ते ही मेरा मित्र पीछे मोटर साइकल से
फटाक से कूदा, और दौड़ गया
थोड़ी देर बाद -
हाँफते हुए आया
मैंने पूछा - क्या हुआ ?
पूरे बाजार में, किसी भी दुकान पर
ये सारी सब्जियां -
कल, परसों, हफ़्तों से नहीं है !
मैंने कहा - तभी मैं सोचूँ -
इतनी मंहगाई में -
सब्जियां इतनी सस्तीं ... क्यों, कैसे ??
2 comments:
vigyapan ka jamaana hai..
जब आयेंगी तब मिलेंगी।
Post a Comment