Thursday, August 18, 2011

सच ! कहाँ रात, कहाँ दिन है !!

अब न तो सब, न रात की बात रही
बस दो घड़ी की मुलाक़ात बाकी है !
...
न कर फक्र तू खुद पर, चंद लाइनें-किताबें लिख कर
किसी की सादगी देखो, ज़रा अहम भी नहीं दिखता !
...
चलो जाने भी दो, अब छोड़ दो राहें
बातें मोहब्बत की, हमें भाती नहीं हैं !
...
न जाने क्यों तुम मेरे दिल को भाने लगे
उफ़ ! हुआ सौदा तो सिर्फ जिस्म का ही था !
...
हैं ऐंसे बहुत से लोग, जो फना होने के डर से, घर से बाहर नहीं आते
किसी की सादगी देखो जो तेरी-मेरी खातिर फना होने को आतुर है !
...
क्या करें मजबूर हैं, सत्ता के नशे में चूर हैं
लड़ने को लड़ लेते हैं, पर सब भाई-भाई हैं !
...
क्या अच्छा - क्या बुरा, कौन समझे और किस-किस को समझाए
उफ़ ! सत्ता की चाह में लोग मूकबधिर बने बैठे हैं, हम समझते हैं !!
...
आँखों ने और दिल ने, मोहब्बत की थी तुझसे 'उदय'
दिल धड़कता रहा, आँखें देखती रहीं, जुबां खामोश रही !
...
ये दीवानगी की धुन है 'उदय'
सच ! कहाँ रात, कहाँ दिन है !!

2 comments:

Pratik Maheshwari said...

वाह वाह! एक-एक पंक्ति बेहतरीन!

प्रवीण पाण्डेय said...

समय अपना अस्तित्व खो देता है।