होना चाहिए, हर किसी को होना चाहिए
ख्याल
'संसद की गरिमा' का
क्यों, क्योंकि
हम एक मजबूत व विशाल लोकतंत्र के सदस्य हैं, अंग हैं !
किन्तु
क्या सिर्फ आम नागरिकों का ही कर्तव्य है
कि -
सिर्फ वे ही 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखें !
ख़ास तौर पर वे
जो भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं
या सिर्फ वे -
जो भ्रष्टाचार विरोधी जन आन्दोलन के अगुवा हैं !
या फिर उनका भी कर्तव्य है
जो संसद में बैठे हैं
संसद की आन, मान, शान हैं !
अब, जब 'संसद की गरिमा' का सवाल उठ ही गया है
तो इस सवाल पर, बहस होनी ही चाहिए
कि-
आखिर वे कौन कौन होने चाहिए
जिन्हें 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखना चाहिए !
या फिर
यह सवाल तब-तब खडा होगा
जब-जब आम नागरिक -
अपने लोकतांत्रिक हक़ के लिए आवाज उठाएगा
आवाज बुलंद करेगा !
या फिर
जब कोई संसद में हो रही असंसदीय क्रिया पर
सवालिया निशान खड़े करेगा !
मैं यह जानना चाहता हूँ कि -
जब रिश्वत लेकर, घूंस लेकर, लालच-प्रलोभन में
सवाल पूंछे जाते हैं
तब क्या 'संसद की गरिमा' का ख्याल नहीं रहता !
मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि -
जब रिश्वत लेकर, घूंस लेकर, लालच-प्रलोभन में
खुल्लम-खुल्ला, सरेआम, पर्दे की आड़ में
मुद्दों पर, पक्ष या विपक्ष में मतदान / समर्थन किया जाता है
तब क्या 'संसद की गरिमा' का ख्याल नहीं रहता !
मैं यह भी जानना-समझना चाहता हूँ कि -
जो लोग 'भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन' को
असंवैधानिक आन्दोलन होने का पाठ पढ़ा रहे हैं
वे बताएं, समझाएं कि -
वर्त्तमान में, लोकतंत्र के कोने-कोने में, अंग-अंग में
जो भ्रष्टाचार फैला हुआ है, फल-फूल रहा है
वह कितना संवैधानिक है !!
6 comments:
अब, जब 'संसद की गरिमा' का सवाल उठ ही गया है
तो इस सवाल पर, बहस होनी ही चाहिए
कि-
आखिर वे कौन कौन होने चाहिए
जिन्हें 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखना चाहिए !
सटीक पंक्तियाँ .......बढ़िया प्रस्तुति
आज की ताज़ा खबर ....अन्ना के अनशन के चलते सरकार सोचने को मजबूर होने लगी है ???????
yes its a responsibility of members of parliament to maintain the dignity of house but they never do.
गरिमा और मर्यादा क्या सिर्फ आम आदमी के लिए है , यह कविता सोचने को विवश करती है !
सोचने को विवश करती एक शानदार प्रस्तुति | सार्थक रचना | आभार |
कृपया मेरी रचना देखें और ब्लॉग अच्छा लगे तो फोलो करें |
सुनो ऐ सरकार !!
और इस नए ब्लॉग पे भी आयें और फोलो करें |
काव्य का संसार
जबरदस्त अभिव्यक्ति...
सादर...
Post a Comment