Monday, June 27, 2011

... तेरा होता मगर, सिर्फ तेरा नहीं होता !!

होने को तो जिन्दगी खुद ही पाठशाला है
गर नहीं है तो, खुद कोई शिक्षक नहीं है !
...
काश ! हमारा भी कोई तो पता होता, भले छोटा-बड़ा होता
कोई एकाद तो होता, जो हम तक पहुँच गया होता !
...
शराब के प्यालों में डुबकियां लगा रहे हैं, नेता और अफसर
उफ़ ! यही मक्का, यही काबा, यही अब कुम्भ हुआ है !
...
हंसी वादियों में, हंसी चेहरे, और हंसी जज्बात हैं
मोहब्बत है, दो दिलों में, और झूमते ख्यालात हैं !
...
क्या हुआ जो योजनाएं कागजों पे हैं
सच ! हैं तो सही, क्या यही कम है !!
...
रंगों की दुनिया, क्या खूब सझाते हो तुम 'उदय'
कमी होती है तो, खुले जज्बात नहीं होते !!
...
अगर हम चाह लें तो, क्या कुछ कर नहीं सकते
नहीं चाहें, तो फिर कुछ कर भी नहीं सकते !
...
कोई छोटा, तो कोई बड़ा, खुद को मान बैठे
फलसफे हैं भावों के, छोटे-बड़े उभर आते हैं !
...
बा-अदब बैठे रहे, तेरे आगोश में हम
सांसें तपते रहीं, तुम समझे हम !
...
अगर होता 'खुदा' तो, फिर मैं क्या नहीं होता
तेरा होता मगर, सिर्फ तेरा नहीं होता !!

2 comments:

Anju (Anu) Chaudhary said...

काश ! हमारा भी कोई तो पता होता, भले छोटा-बड़ा होता
कोई एकाद तो होता, जो हम तक पहुँच गया होता !

सार्थक रचना

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत सुन्दर रचना।बधाई स्वीकारें।