Monday, June 20, 2011

... क्या भ्रष्टाचार मिटाने को बाबाजी तैयार हैं !!

बहुत ठहरे, ठहरे रहे, हम शहर में तेरे
जाना था, चले आए, अब इंतज़ार कर !
...
नमा, नवाज़, मिजाज़, नाज़, और छिपे राज़
हर कहीं, ज़िन्दगी का अपना अपना जुनून है !
...
कभी हमें भी उतार के देखो तस्वीरों में खुदी के सामने
फिर देखें, कौन, किसको देखता है, चुरा चुरा के नजरें !
...
भ्रष्टतम भ्रष्ट लोगों की, क्या खूब नौटंकी है 'उदय'
उफ़ ! मंच पर, जाने कितने सुपर स्टार खड़े हैं !
...
लूट लो, तुम लूट लो, आज सारे मुल्क को
आज बारी है तेरी, कल तुझको लूटा जाएगा !
...
डर डर कर, चुपके चुपके ही, मिल लिया करो
कौन कहता है तुम्हें, मिलो सीना तान कर !!
...
क्या खूब जज्बात बयां किये हैं किसी ने तस्वीरों में
कहीं रंग, तो कहीं लकीरें, बयां कर रही हैं खुद को !!
...
उफ़ ! छत्तीसगढ़ प्रदेश, सचमुच देश में अव्वल है
बूढ़े,जवानों के बाद, अब आया बच्चों का नंबर है !
...
जनता भी तैयार है, और जनमत तैयार है
क्या भ्रष्टाचार मिटाने को बाबाजी तैयार हैं !!

3 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

ham sab bhi taiyar hain..

arvind said...

लूट लो, तुम लूट लो, आज सारे मुल्क को
आज बारी है तेरी, कल तुझको लूटा जाएगा !
...vah..kya baat hai.

shyam gupta said...

सब अस्पष्ट भाव ...