Wednesday, March 16, 2011

कौन जाने किस घड़ी, अपनी घड़ी भी आयेगी !!

जाने कब तलक, हम खुद को आजमाएंगे
चलो छोडो, क्या रक्खा है पुरानी रंजिशों में !
...
हम मोहब्बत को, और मोहब्बत हमें आजमाती रही
उफ़ ! बला थी मोहब्बत, बस जिन्दगी गुजरती रही !
...
उफ़ ! प्यार कर के हमने गुनाह कर दिया
आज मालुम पडा, उन्हें दोस्ती पसंद थी !
...
चलो मिल बैठ कर, कुछ बातें कर लें
जन्नतों सी खुशी, दो घड़ी में गुजर कर लें !
...
जब से देखा है तुम्हें, चैन गायब है हुआ
जब भी देखें हैं तुम्हें, चैन मिल जाता है !
...
सच ! अब क्या कहें, पैर मिरे जमीं पे नहीं रहते
दुआओं के असर ने, आसमां पे बैठाया है मुझे !
...
क्रिकेट ! हमने तो हार तय कर रक्खी थी
उफ़ ! मजबूर थे खेलना पडा, हार गए !
...
सच ! लेखकों की भीड़ देखो, बड़ रही है हर घड़ी
कौन जाने किस घड़ी, अपनी घड़ी भी आयेगी !!

4 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

घड़ी हर एक की आती है, किस घड़ी आयेगी, नहीं ज्ञात।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

nice...

निर्मला कपिला said...

इस घडी को कोई नही रोक सकता। अच्छी रचना के लिये बधाई।

राज भाटिय़ा said...

हम मोहब्बत को, और मोहब्बत हमें आजमाती रही
उफ़ ! बला थी मोहब्बत, बस जिन्दगी गुजरती रही !
बहुत सुंदर गजल, धन्यवाद