कब तक, हम गुजारिश-पे-गुजारिश करते रहें
वो घड़ी कब आयेगी, जब शुक्रिया अदा करें !
...
आज देखी, पहली बार, इतनी दीवानगी हमने
जैसे लगा, कोई देख नहीं, खेल रहा हो क्रिकेट !
...
हरे पत्ते जो झर गए हैं, सबको समेटा जाए
शायद, दौना-पत्तल बनाने के काम आ जाएं !
...
सच ! ताउम्र मैं डूबा रहा, तेरे ख्यालों में
न जाने क्यों, आज अपना ख्याल आया !
...
कोई उतना भी, मासूम नहीं लगता
जितना उसे, बस्ती के लोग कहते हैं !
...
हारते हारते, जीतते जीतते, बच गए
एक-दो नहीं, सारे निकम्मे निकले !
...
डरे, झडे, गिरे, मरे, पड़े, हरे, पत्ते
सब पत्ते, हरे हरे, पत्ते पत्ते, हरे हरे !
...
दोस्ती, कुछ इस सलीखे से की जाए
खफा होने की भी गुंजाईश रखी जाए !
...
आज मन उदास है, चलो कहीं दूर चलें
सिर्फ तुम, तुम और मैं, पैदल पैदल !
...
कालाधन विदेशों से वापस आकर ही रहेगा, भले चाहे
भ्रष्टाचारियों के चेहरे ही, क्यों न काले करने पड़ जाएं !!
5 comments:
बहुत खूब।
देखें क्या होता है काला धन वापिस आता है या कालेधन के नाम पर और काला धन जमा होता है।
सच ! ताउम्र मैं डूबा रहा, तेरे ख्यालों में
न जाने क्यों, आज अपना ख्याल आया !
....
Very nice..i was trying to converge all lines with Kala Dhan!!
सच ! ताउम्र मैं डूबा रहा, तेरे ख्यालों में
न जाने क्यों, आज अपना ख्याल आया !
...
Very Nice Uday Ji
सिर्फ़ का्ले ही नही इन के गले मे जुतो के हार भी डले जाये....बहुत सुंदर, धन्यवाद
Post a Comment