छोडो दोस्तो
अब समय बदल गया है
हां सच है
समय बदल गया है
सुहागरात की सेज तो है
पर अब वो घूंघट नहीं है
उठाने-उठवाने का
झंझट भी नहीं है
हाईटेक जमाना है
अब किसे शर्माना है
छोडो, जाने दो
स्टाईल तो है
पर अब हिन्दी का नहीं
अंग्रेजी का है
कम आन बेबी
लेटस डाई फ़ार ईच अदर
वी मेड फ़ार ईच अदर !
15 comments:
सुंदर रचना
कम आन बेबी .... वाह !
achcha prayaas...
जै हो कम ओन
काफी डेंजर रचना है।
वैसे भाई ये बेबी है कौन।
एक बेबी जो बेबो है वह तो शायद करीना कपूर है, लेकिन वह तो पटौदी के छोकरे के साथ..
पता करता हूं ये बेबी है कौन।
the said baby or so called moderns are just Looser. the are looser of very long rich culture which is more than five thousand years old. but these loosers have no regret on this.
what a nice article
"come on baby" सब मन की भड़ास है। हम लोग करें भी क्या? यहीं उतार लेते है। आप के भीतर भी उमड़ने घुमड़ने लगता है तेजी से विचार और लगता है एक दिन मे लिख ले हैं कम से कम पोस्ट चार
जमाना बदल गया है जी!
बदलते हुए परिदृश्य हैं
nice
आईये सुनें ... अमृत वाणी ।
आचार्य जी
sach kaha ab na bo ghughat raha ba use uthane vale... ab sab badal gaya hai ab na vo seeta rahi na raam jaise chahne vale...
bahut khubsurat rachna hai...
जमाना बदल गया है
Post a Comment