01
सब कुछ.. वक्त पे मत छोड़ 'उदय'
वक्त हर घड़ी रहमदिल नहीं होता !
02
यकीनन ये इम्तिहान उनका था
भले ही, कोई और फैल कर दिया गया है आज !
03
आईने का कुसूर तो आईना जानता है
आज तुझे अपने चेहरे को भांपना है !
( भांपना = आंकलन लगाना, अनुमान लगाना )
04
कुछ-कुछ ख्याल से हैं मिजाज तेरे
बदल जाते हैं बार-बार !
05
न आहट, और न ही कहीं कोई सरसराहट है
वक्त करवट बदल रहा है शायद ?
06
अगर चाहो तो इतमिनान से चाहो
झील हैं बहता दरिया नहीं हैं हम !
07
तनिक हार का गम तो हल्का कर लेते मियाँ
सरकारें तो.... हमेशा ही कटघरे में होती हैं !
~ उदय
सब कुछ.. वक्त पे मत छोड़ 'उदय'
वक्त हर घड़ी रहमदिल नहीं होता !
02
यकीनन ये इम्तिहान उनका था
भले ही, कोई और फैल कर दिया गया है आज !
03
आईने का कुसूर तो आईना जानता है
आज तुझे अपने चेहरे को भांपना है !
( भांपना = आंकलन लगाना, अनुमान लगाना )
04
कुछ-कुछ ख्याल से हैं मिजाज तेरे
बदल जाते हैं बार-बार !
05
न आहट, और न ही कहीं कोई सरसराहट है
वक्त करवट बदल रहा है शायद ?
06
अगर चाहो तो इतमिनान से चाहो
झील हैं बहता दरिया नहीं हैं हम !
07
तनिक हार का गम तो हल्का कर लेते मियाँ
सरकारें तो.... हमेशा ही कटघरे में होती हैं !
~ उदय
No comments:
Post a Comment