राधा राधा पुकार रहा है
भटक रहा है
गली-गली ..
होश पूरे गँवा चुका है
कुछ व्याकुल, कुछ तड़फ लिए
राधा-राधा ... गली-गली
रोता .. बिलखता .. आस लिए
उम्मीदों की टीस लिए ...
हर नुक्कड़ पे ..
निकल पड़ा है ..
पुकार रहा है ... राधा-राधा ...
गली-गली .. राधा-राधा .. शहर-शहर .. ?
कृष्ण नहीं है ..
जान रहा है ... मान रहा है
फिर भी .. राधा-राधा .. गली-गली .. ??
~ श्याम कोरी 'उदय'
भटक रहा है
गली-गली ..
होश पूरे गँवा चुका है
कुछ व्याकुल, कुछ तड़फ लिए
राधा-राधा ... गली-गली
रोता .. बिलखता .. आस लिए
उम्मीदों की टीस लिए ...
हर नुक्कड़ पे ..
निकल पड़ा है ..
पुकार रहा है ... राधा-राधा ...
गली-गली .. राधा-राधा .. शहर-शहर .. ?
कृष्ण नहीं है ..
जान रहा है ... मान रहा है
फिर भी .. राधा-राधा .. गली-गली .. ??
~ श्याम कोरी 'उदय'
No comments:
Post a Comment