Friday, February 14, 2014

सत्ता के सौदागर ...

जनाब, अक्सर ऐसे ही होते हैं हमारी संसद के नज़ारे 
साल में बहुत ही कम दिन होते हैं जो काले नहीं होते ?
… 
भोले-भाले लोगों को, वो, अब भी मूर्ख समझ रहे हैं 'उदय' 
जबकि, देश का 'आम आदमी' जाग रहा है, जाग गया है ? 
… 
कितना समझाया था, 'आम आदमी' को हल्के में मत लो 
लो, अब, सब पे,...................... पड़ रहा है न भारी ??
… 
वो जो, 'आम आदमी' को संवैधानिकता का पाठ पढ़ा रहे थे 'उदय' 
आज उन्ने ही, क्या खूब पेश की है असंवैधानिकता की मिसाल ?
… 
सब जानते हैं, सत्ता अदरक नहीं है और वो बन्दर नहीं हैं 
बस, ये बात सत्ता के सौदागरों को कौन समझाये 'उदय' ? 
…