Monday, February 25, 2013

टेड़े-मेडे ...


शराफतों औ वफाओं की 'उदय', अब क़द्र नहीं है वहाँ 
जहाँ, झूठ औ फरेब के, हर घड़ी जलसे लगते हों ??
...
लुटते तो हम ही हैं अक्सर, उनके आगोश में जाकर 
पर, इल्जाम तो देखो,...वो हमको लुटेरा कह रहे हैं ? 
... 
उन तक पहुँचने के, रास्ते बहुत आसाँ थे 'उदय' 
शायद, पाँव हमारे............ही टेड़े-मेडे निकले ?
... 
कल, रिश्ता टूटते ही, सदियों पुराना हो गया था 
आओ लग के गले, फिर से नया कर लें सनम ?