चलो माना 'उदय', कि - उनके स्वीस खाते ..... काले नहीं हैं
पर, सवाल तो ये है, कि - उनमें जमा धन कितना सफ़ेद है ?
...
अब हम क्या कहें 'उदय', कि वे, अपनों की नजर में शेर हैं
मगर अफसोस, कभी वे ..... पिंजड़े से बाहर नहीं दिखते ?
...
हम जानते हैं 'उदय', इक दिन, वे भी, उनके जैसे हो जाएंगे
क्यों ? ... क्योंकि - वे भी ... पहले इनके जैसे ही तो थे ??
...
ये तुमसे किसने कह दिया, है मस्जिद 'खुदा' का घर
अम्मी तो कह रही थीं, .... 'खुदा' बसते हैं 'दिल में ?
...
निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत पे, चुनावी अखाडों में भी पाबंदी नहीं है 'उदय'
पर अब, ..... उन्हें .... कौन समझाये, कि - ..... ये साहित्य नगरी है ???
No comments:
Post a Comment