Tuesday, December 27, 2011

... करोड़ों की नसीहत दे गया !

आँखें कह रही हैं कुछ, जुबां खामोश कहती है
उफ़ ! किसकी सुनें, किसकी कहें !!
...
चलो माना कि हम कुछ कहते नहीं है
मगर खामोशियाँ की भाषा, तो पढ़ा कीजिये !
...
चलो माना, मुसाफिर हूँ नहीं तेरी डगर का मैं
'सांई' जाने, पग मेरे अब किस डगर को हैं !
...
सुनो, तुम्हें सुनना पडेगा, बैठ के बातें हमारी
वर्ना चीखना भी हमें आता है यारो !
...
इत्तफाक ! राह चलते एक 'औघड़' मिल गया
बिना मांगे, करोड़ों की नसीहत दे गया !

2 comments:

रश्मि प्रभा... said...

सुनो, तुम्हें सुनना पडेगा, बैठ के बातें हमारी
वर्ना चीखना भी हमें आता है यारो !... नौबत यही आती है

प्रवीण पाण्डेय said...

खामोशी की भाषा बहुत काम की साधो..