न कुसूर शमा का था, न ही था परवाने का
जलना नसीब था, जल जाना नसीब था !!
...
गुनाह इतना था कि तेरे सांथ नहीं था
गर होता तो फिर कोई गुनाह नहीं था !
...
न कोई खता, और न ही कसूर था उसका
ये सच बयानी की, सजा मिली है उसको !
...
कहीं ऐंसा न हो 'उदय', लोग शब्दों में ही ढूँढने लगें हमें
अब लिखने का शौक है तो, ज़रा फूंक-फूंक के लिखो !!
...
लो आज फिर आईना, मुझे देखकर बिफर गया यारो
झूठ कह देता, तो उसका क्या चला गया होता यारो !
...
क्या करोगे समझ के तुम, अब उन दिनों की बातें
हंसी मुलाकातें, बाहों में बाहें, और वो चांदनी रातें !
...
क्या गजब दस्तूर हैं नेतागिरी के 'उदय'
चोर-उचक्के भी मर्जी के मालिक हुए हैं !
...
कब तलक तुम खुदी के दिल को समझाते रहोगे यारो
खुदी से पूंछते क्यूँ नहीं, क्या प्यार इसी को कहते हैं ?
...
कब तलक खुद को खुदी से तुम छिपाओगे 'उदय'
सच ! देखना एक दिन ज़माना जान जाएगा !!
...
आज आईने में, मैं खुदी को ढूंढ रहा था 'उदय'
उफ़ ! लग तो रहा था मैं, पर कन्फर्म नहीं था !
1 comment:
बहुत सुंदर, मित्र।
Post a Comment