Thursday, October 20, 2011

... 'खुदा' जाने है, या तू !!

किवाड़ पे डोंट डिस्टर्व की तख्ती
और अन्दर डिस्टर्व ही डिस्टर्व है कोई !
...
वक्त के सांथ भी जब वो, खुद को बदलना चाहे
मुमकिन है वो वक्त को बदलने की चाह रखता है !
...
सरकार ने मंहगाई बढ़ा-बढ़ा के, खूब पाठ पढ़ाया है
बच्चे-बच्चे को, आटे-दाल का भाव समझ आया है !
...
एक अर्से से हम खुदी को आजमा रहे थे
जिंदगी का सबब जान के, हम खुद ही हैरां हुए हैं !
...
क्यूं दिल की लगी, दिल्लगी हुई
'खुदा' जाने है, या तू !!
...
जी चाहे, जितना चाहे, तुम चीखते रहो
लो, हम बैठ गए, और मौन हुए हैं !
...
लो, होते होते, ये क्या गजब हो गया
अपुन आज से किसी और का हो गया !
...
ठीक ही कहते हो 'उदय', पुरुस्कारों के भी पांव होते हैं
सच ! वे खुद--खुद, किसी किसी के दर पे होते हैं !
...
बहुत मुश्किल भी नहीं हैं, बहुत आसां भी नहीं हैं
चाहतें, ख्वाहिशें, मंजिलें, बहुत दूर भी नहीं हैं !!
...
कल तक तो थी डायन, आज भष्मासुर हुई है
सुनते हैं, मंहगाई सरकार की लुगाई हुई है !!

No comments: