Thursday, October 6, 2011

दशहरा पर्व ...

बेहद मुश्किल ... दुष्कर्मों को
जो कभी ...
मुझे ... बहुत प्रिय हुआ करते थे
उन्हें,
शनै: शनै: छोड़ चुका हूँ !

सबसे पहले ... नान वेज
फिर ... वाइन
उसके बाद ... स्मोकिंग
अब ... महसूस कर रहा हूँ
बेहद सुकूं ... !

अब ... आगे ... धीरे-धीरे
एक-दो और नित्य कर्मों पर
ध्यान है मेरा,
देखें ... अब-कब,
उनकी बारी आयेगी !

पर
यकीं है, मुझे ... खुद पर
वह दिन दूर नहीं
जब
मैं भी ... नेक इंसा बन जाऊंगा !

फिर ... मैं भी ...
रावण दहन ... देखने
रामलीला मैदान ... जाऊंगा
उस दिन ... दशहरा पर्व
मैं भी ... धूम-धाम से मनाऊंगा !!
... ... ... ... ... ... ... ...
सभी मित्रों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ...

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको शुभकामनायें।