गाँव का हरेक शख्स उदास बैठा है 'उदय'
हम रुक भी जाते, मगर जाना जरुरी है !
...
वो झूठा तो है लेकिन, बड़ा शातिर खिलाड़ी है
बात ही बात में, मुझे वो अपना बाप कहता है !
...
भीड़ में न सही, पर तन्हाई में सखा था
मैं कुछ तो था मगर, कुछ भी नहीं था !
...
सच ! खुद को देखें, या अब देखें तुझको
मौत के मंजर हैं, क्यूं न संभल के चलें !
...
कभी इसकी, कभी उसकी, जुस्तजू करते रहे हम
मगर जो सामने था, उसी से नजर फेरते रहे हम !
...
न जाने कब तलक झूठे दिलासे काम आएंगे
जो हैं सामने अपने, उन्हें कब दिल से चाहेंगे !
...
सच ! उलटने दो, पलटने दो, भटकने दो
उलझी उलझनों को बैठकर सुलझने दो !
...
यहाँ, हर शख्स का नाम अल्ला रख्खा है
इबादत छोड़ के, हर काम में वो पक्का है !
...
सारे जहां में, शुभ, शुभ, शुभ प्रभात हो
गर बात हो तो सिर्फ तेरी मेरी बात हो !
...
थक, मत, बढ़, चल, बढ़ता, चल
मत, थक, चल, चला, चल, चल !
3 comments:
नवरात्री की ढ़ेरों शुभकामनाएँ..
वाह... अच्छे शेर, मनभावन शब्द-संयोजन...
कितना संभल रहे हैं पर नित आघात लग रहे हैं।
थक, मत, बढ़, चल, बढ़ता, चल
मत, थक, चल, चला, चल, चल !
सुन्दर शब्द रचना... शुभकामनायें...
Post a Comment