हद हो गई, अरे भाई
आज सर्व दलीय बैठक में
भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन पर
सब की मंशा जाहिर हो गई !
पक्ष, विपक्ष, समकक्ष
सब के सब मौन हो गए
भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन पर
सब की मंशा जाहिर हो गई !
खेल खिलाड़ी खेल रहा था
सारे एम्पायर्स सन्न हो गए
भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन पर
सब की मंशा जाहिर हो गई !
कहते-सुनते, सुनते-कहते
सब के सब, एक हो गए
भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन पर
सब की मंशा जाहिर हो गई !!
3 comments:
अन्ना हजारे ने कहा कि देश में जनतंत्र की हत्या की जा रही है और भ्रष्ट सरकार की बलि ली जाएगी। यानि खून के बदले खून?
@ rahul ji
आदरणीय, ... "?" ... आप स्वयं अंतर्ज्ञानी हैं ... आभार !!
जैसे भी हो, पारदर्शिता बनी रहे।
Post a Comment