Saturday, July 23, 2011

किसी ने दिल से नहीं, दिमाग से बेवफाई की है !

सलीके के लिबास पहन के निकला करो घर से
दिल बच्चा सही लेकिन मेरी आँखें सियानी हैं !
...
नहीं गुनाह किया हमने, सिर्फ चाहा है तुम्हें
आँखें बोलते रहीं पर जुबां खामोश ही रही !
...
तेरी मोहब्बत में कर तो लेते बगावत सारे जहां से हम
जब दौलतें ही न होतीं, तब फुटपात पे कैसे जीते हम !
...
न कहीं हुक्म हैं, और न ही हुक्मरान हैं
उफ़ ! सब के सब सत्ता के कद्रदान हैं !!
...
कोई जाके, क्यों समझाता नहीं हुक्मरानों को
कब तक, कोई रोक पायेगा, युवा तूफानों को !
...
सलाखें घोंच घोंच के, धड़कनें टटोल रहे हैं लोग
कहीं ज़िंदा रह न जाऊं, तसल्ली कर रहे हैं लोग !
...
कभी रिंग, कभी बाईब्रेट, तो कभी साइलेंट में
सच ! होती खूब अदाएं हैं, तेरी हरेक मोड में !
...
चहूँ ओर आम आदमी, आम आदमी का हल्ला बोल है
लोकतंत्र के सभी खानों में, आम आदमी गोलमोल है !
...
आज तो दिल गुमसुम, और दिमाग सन्नाटे में है 'उदय'
किसी ने दिल से नहीं, दिमाग से बेवफाई की है !!

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत खूब।

Anju (Anu) Chaudhary said...

sach mei...har sher apne aap mei..bahut khub