Sunday, March 13, 2011

उफ़ ! न जाने क्या सोचकर 'रब' ने बनाया है तुझे !!

बुजदिली की मशालें, भीड़ में मिल जायेंगी
फूंक से जल जायेंगी, प्रतिरोध से घवारायेंगी !
...
ताजगी, रौनक, खुशबू, खुबसूरती, दीवानगी
जब भी देखा है तुझे, तू सब सी लगे है मुझे !
...
जागते रहो - नहीं आऊँगी, कह कर चली गई
नहीं आऊँगी सुना नहीं, सारी रात जागते रहे !
...
सुबह से शाम तक, इर्द-गिर्द भटकता फिरा
बेचारा आदमी ! किसी इश्क में लाचार था !
...
सच ! तुम्हारी चुप ने, जाने क्या कर दिया
देखते देखते आम आदमी से ख़ास हो गया !
...
तुम से आते बना, और ही आये तुम
हम बैठे रहे, चौखट पे आँखें बिछाए हुए !
...
उफ़
! बला सी खुबसूरती समेटी है तुम में
तुम ही कह दो अब, क्यूं चाहें हम तुम्हे !
...
सच ही कहा है 'उदय' ने, सपने तो सपने होते हैं
देखो तो जी भर के देखो, उनकी हदें नहीं होतीं !
...
जब भी देखा, गुनाह मिरे, आते हैं नजर
सच ! गर झूठ बोलें, तो वे आईने हों !
...
आँखें, जुल्फें, जिस्म, अदाएं, और महकती खुशबू
उफ़ ! जाने क्या सोचकर 'रब' ने बनाया है तुझे !!

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

आकर्ष सोच पाया, निष्कर्ष नहीं।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

मुझे पहले शेर पर पूरी गजल की उम्मीद है..