Wednesday, February 23, 2011

सरकारी लंगर, उफ़ ! ऐसे लगे, जैसे कोई खानदानी हो !

खुशी और गम का बसेरा है 'उदय', सुबह-शाम की तरह
आज गम का मंजर है, तो कल खुशी का सबेरा होगा !!
...
हंगामा क्यों है बरपा, लोकसभा-विधानसभाओं में
सच ! कहीं कुछ लोकतंत्र की चाल बिगाड़ी गई है !
...
बातों बातों में, हर रोज झूठी कहानी, जाने कब तक
उफ़ ! आँखों में, कहीं कुछ, सच छिपा रक्खा है तुमने !
...
कोई कुछ भी कहे, हंसी तेरी बेहिसाब है
चले आओ बाहर, मौसम लाजवाब है !
...
लहू बन पसीना टपकने लगा खेत में
खेती हरी-भरी रहे तो कितने देर रहे !
...
कोहरा, शीत, धुंध, सर्द, सरसराती हवाएं
सच ! चलो चलें, मौसम क्या कमाल है !
...
दस्तूर, मांगने या देने में फर्क, सब मिट गया यारो
क्या सीखना, क्या सिखाना, सब अमलीजामा है !
...
पारंगत तो हैं ही, अब परम्पराएं निभा रहे हैं
कोई जीते, कोई हारे, पैसे खूब कमा रहे हैं !
...
इल्जाम की उंगली उठाकर, सुकूं नहीं संभव
सच ! हमें भी देखना होगा, अपने गिरेबां को !
...
क्या शान-शौकत, चुस्ती-फुर्ती, खाना-पीना है 'उदय'
सरकारी लंगर, उफ़ ! ऐसे लगे, जैसे कोई खानदानी हो !

2 comments:

JAGDISH BALI said...

नि:संदेह जीवन खुशी और गम का खेल है !

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति| धन्यवाद|