Monday, June 21, 2010

ब्लागजगत का बेताज बादशाह ..... ललित शर्मा !!!


ब्लागजगत यानी लोकतंत्र का पांचवा स्तंभ ... ब्लागिंग का दौर ... चारों तरफ़ ब्लागिंग ही ब्लागिंग .... डाक्टर, इंजीनीयर, लेखक, फ़िल्मकार, पत्रकार, कलाकार, नेता, अभिनेता, अधिकारी, कर्मचारी, मालिक, नौकर, ... ऎसा कौन नहीं है जो ब्लागिंग का लुत्फ़ नहीं उठा रहा है ... लगभग सभी वर्ग के लोग ब्लागिंग कर रहे हैं ....

... ब्लागिंग की चर्चा हो ... और ललित शर्मा का नाम न आए ... असंभव ... ललित शर्मा एक ऎसा व्यक्तित्व जो अपने आप में एक "ब्लाग इंडस्ट्री" है कहने का तात्पर्य सर्वगुण संपन्न ब्लागर ... जय जोहार ललित भाई ... हास्य-व्यंग्य, कविता, कहानी, समसामयिक, फ़ोटोग्राफ़ी, चित्रकारी, चर्चा-परिचर्चा ... लगभग सभी विधाओं का धनी .... हरफ़नमौला व्यक्तित्व ....

... यदि ब्लागजगत में ब्लागर सर्वाधिक किसी ब्लागर से व्यक्तिगत रूप से मुखातिब हैं ... तो निसंदेह ललित शर्मा ही होंगे ... दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और संभवत: भारत से बाहर के ब्लागर भी ललित शर्मा से मिल चुके हैं ... व्यक्तिगत रूप से जानते-पहचानते हैं ...

... मेरा भी उनसे मिलने का तीन-चार बार संयोग हुआ है ... मेरा तो व्यक्तिगत तौर पर मानना है ... एक अदभुत व्यक्तित्व ... जय हो ललित भाई ... उनके अदभुत व्यक्तित्व की झलक आप स्वंय यहां देख सकते हैं ... ललित डाट काम ... शिल्पकार ... अडहा के गोठ ... जय जोहार ... जय जय ब्लागिंग .... !!!!

20 comments:

माधव( Madhav) said...

he is really uncrowned King

संजय भास्‍कर said...

isme koi shak nahi.......

पापा जी said...

ललित शर्मा को क्यों चने के झाड पर चढा दिये हो।

मनोज कुमार said...

आपकी बात में दम है।
जय जय ब्लागिंग .... !!!

आचार्य उदय said...

बहुत सुन्दर।

Randhir Singh Suman said...

nice

Randhir Singh Suman said...

nice

राज भाटिय़ा said...

सलाम इस फ़ोजी को, लगता है कही देखा है:)

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

सत्य वचन।
---------
इंसानों से बेहतर चिम्पांजी?
क्या आप इन्हें पहचानते हैं?

Gyan Darpan said...

सही कहा आपने ललित जी तो हर दिल अजीज है |

अजय कुमार झा said...

सही कहा आपने ललित जी न सिर्फ़ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं बल्कि तकनीकी रूप से भी काफ़ी दक्ष हैं

राम त्यागी said...

नाम तो सुना सुना लग रहा है :)

राम त्यागी said...

आपको अपने ब्लॉग का नाम कडुवा सच से मीठा मीठा सच रख लेना चाहिए

राजीव तनेजा said...

ललित शर्मा जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं

राजकुमार सोनी said...

ऊपर जो दो लोग पुल पर बात कर रहे है वह क्या है। मैं बताता हूं-
पहला आदमी-आज मेरे पास सब कुछ है। बंगला है गाड़ी है। मोटर है। पैसा है। तुम्हारे पास क्या है।
दूसरा आदमी- हमारे पास ललित शर्मा है जो अकेला ही काफी है।

36solutions said...

राजकुमार सोनी जी से सहमत.

संपूर्ण हिन्‍दी ब्‍लॉगजगत का बेताज बादशाह : ललित शर्मा ही है, यद्धपि सत्‍य कड़वा होता है किन्‍तु यह सौ प्रतिशत सत्‍य है कोई माने या ना माने पर आज ललित भाई के लोकप्रियता का पैमाना किसी अन्‍य हिन्‍दी ब्‍लॉगर से कई कई गुना उंचा है.

स्‍वामी ललितानंद जी तीर्थ महाराज की जय ।

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

ये क्या हो रहा है भाई?
हम तो अभी पहुंचे हैं

उपर एक सज्जन सही कह रहे हैं

"ललित शर्मा को क्यों चने के झाड पर चढा दिये हो।"

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बिलकुल सही कहा आपने...

Birendra said...

आपने सच कहा. बधाई.

girish pankaj said...

kuchh logon ke liye yah bhi ek kaduaa sach ho saktaa hai lekin bilkul sahi kahaa hai. lalit shrma...zindaabaad.....