अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय "माद्दा" रखने वाले कुछ "धुरंधर ब्लागर" फ़िलहाल दिल्ली में चल रहे "ब्लागर मिलन समारोह" से नदारद हैं ... लेकिन कुछ उपस्थित "धुरंधर ब्लागरों" ने समारोह में चार चांद लगाने का प्रयास किया है गोपनीय तौर पर आयोजन समीति के सदस्यों से चर्चा पर नदारद ब्लागरों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी ...
... वहां यह भी सुना जा रहा है कि कुछ धुरंधर ब्लागर जो अपने आप को धुरंधर समझते हैं पर जिनका जनाधार निरंतर घटते जा रहा है वे जान-बूझ कर इस आयोजन से दूरियां बना कर रखे हुये हैं और अपनी अनुपस्थिति के संबंध में यह खबर प्रचारित किये हुये हैं कि उनकी टीम "समर वैकेशन" मनाने बैंकाक दौरे पर है ...
... विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य "ब्लागिंग" की एक नई "आचार-सहिंता" का निर्माण करना है जिससे बेनामी / अनामी / बुर्खाधारी / पसंदी-नापसंदी लाल जैसे टिप्पणीकारों की न्यूसेंस पैदा करनी वाली अव्यवहारिक कार्यवाहियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके ...
... गुप्त सूत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार "कुमार जलजला" नाम का तथाकथित टिप्पणीकार भी आयोजन स्थल के आस-पास उपस्थित रहकर गतिविधियों पर निगाह रखे हुये है पर उसका वहां उपस्थित रहने का स्पष्ट कारण परिलक्षित नहीं हो पा रहा है पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह "सरेंडर" भी कल सकता है ...
... अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय "माद्दा" रखने वाले कुछ धुरंधर ब्लागरों से संपर्क का प्रयास किया गया जिनका कहना है कि यह प्रथम प्रयास है जिसके आयोजन की जिम्मेदारी तीन-चार अंतर्राष्ट्रीय, आठ-दस राष्ट्रीय व शेष प्रदेश स्तरीय "माद्दा" रखने वाले ब्लागरों के जिम्मे सौंपी गई है ... आयोजन के दूसरे चरण में "ब्लागर मिलन समारोह" इंगलेंड अथवा कनाडा में आयोजन किये जाने पर विचार चल रहा है ...
... फ़िलहाल दिल्ली में बढती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये विशेष सुरक्षा इंतजाम के बीच आयोजन सफ़लता पूर्वक जारी है ... ब्लागरों की बढती उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिये हैं .... बाहर कुछ मीडिया कर्मी भी सक्रिय हैं ... मिलते हैं ब्रेक के बाद .... कुछ नई जानकारियों के साथ ... !!!
12 comments:
फोटो फोटो ?
ये तो उत्सुकता और बढा दी आपने. जरा तफ़्शील से रिपोर्ट लिखिये. इंतजार करते हैं.
रामराम
बहुत सुंदर सब ठीक ही होगा, हमारी शुभकमनाये इस मिटिंग की सफ़लता के लिये
वेशक हम गांव स्तर के ही हैं पर हमारी आने की इच्छा जरूर थी लेकिन सूचना मिलने के वाद समय अभाव के कारण हम नहीं आ पाए।
हमारी शुभकामनायें आप के साथ भीं और हैं भी
बस, फोटो और रिपोर्ट का इन्तजार है.
सीबीआई की रिपोर्ट आम हो गयी :)
आपके ब्लाग पर प्रथम बार आना हुआ, एक स्थानीय ब्लागर से आपके और आपके ब्लाग के बारे मे जानने को मिला किन्तु आज आने को मिला, अब मिलते ही रहेगे।
जय हिन्द
वाह वाह क्या बात है! शानदार रिपोर्टिन्ग। समाचारों से अवगत हो गदगद हो गये। बहुत सुन्दर। भाई जी, आपसे प्रत्यक्ष मुलाकात की प्रतीक्षा है।
ब्रेक लंबा न हो।
फोटो की प्रतीक्षा है
बहुत अच्छा प्रस्तुतीकरण लगा उदय सर आपका..
हमारी शुभकमनाये इस मिटिंग की सफ़लता के लिये
Post a Comment