Friday, March 26, 2010

ब्रेक के बाद

.......... एक छोटे ब्रेक के बाद पुन: "ब्लागिंग" की दुनिया में पदार्पण ..... ब्लागर हमसफ़र सम्माननीय मित्रों तथा इंटरनेट से दूर रहना वास्तव में बेहद कठिन पल रहे ....एक-एक पल कुछ-न-कुछ कमी महसूस हुई .... सर्वप्रथम तो मैं अपने ब्लागर साथियों को, जो हल पल साहित्य के सृजन व ब्लागिंग को नई ऊंचाईयां देने की दिशा में क्रियाशील हैं सभी को शुभकामनाएं ...... मेरी पिछली पोस्ट "पुलिस का डंडा" की चर्चा ब्लॉग 4 वार्ता में दिल्ली पर पाकिस्तान का कब्जा---ब्लाग4वार्ता--"राजीव तनेजा" में करने के लिये राजीव तनेजा जी का आभार व्यक्त करता हूं ........ हमारे छत्तीसगढ के प्रसिद्ध ब्लागर व साहित्यिक प्रतिभा के धनी भाई ललित शर्मा जी का जन्मदिन "२१ मार्च" को था देर से ही सही पर उनको "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं"........ चलते-चलते कुछेक "शेर" पेश है :-
चलो उमड जाएँ, बादलों की तरह
सूखी है जमीं, कहीं तो बारिस होगी ।
...............

आज दुआएँ भी हमारी, सुन लेगा ‘खुदा’
जमीं पे, गम के साये में, खुशी हम चाहते हैं।
..................
दुश्मनी का अब, वक्त नही है
अमन के रास्ते मे, काँटे बहुत हैं।

5 comments:

संजय भास्‍कर said...

WELCOME BACK SHYAM JI..

डॉ टी एस दराल said...

स्वागत है। अच्छा लिखते रहें , यही कामना है।

महेन्द्र मिश्र said...

वापिसी का स्वागत ...पर डटे रहे ब्लॉग में मुन्ना भाई की तरह .अच्छा लिखते रहें...

Vinay said...

सुस्वागतम्

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

आपसे सीख लेकर मैं कभी ब्रेक नहीं लूँगा.....
.
http://laddoospeaks.blogspot.com