कभी वक्त, कभी भाग्य, तो कभी हालात की रूसवाइयाँ थीं,
वर्ना ! आसमानों में.. कब के.. कइयों.. सुराख हो गए होते ?
...
कभी रुके, कभी चले, कभी मचल से गए थे,
सफ़र में... कभी पाँव... तो कभी ख़्वाब मेरे ?
...
सोच बदली, मिजाज बदले, फिर राहें बदल लीं
'रब' जाने क्या मिला उन्हें....... रूठ के हमसे ?
...
सफ़र में... कभी पाँव... तो कभी ख़्वाब मेरे ?
...
सोच बदली, मिजाज बदले, फिर राहें बदल लीं
'रब' जाने क्या मिला उन्हें....... रूठ के हमसे ?
...
उठा कट्टा......... ठोक दे साले को
कल से, बेवजह फड़-फडा रहा है ?
...
कल से, बेवजह फड़-फडा रहा है ?
...
गर, दिल को, कुछ .. सुकूँ-औ-तसल्ली मिले 'उदय'
तो कुछ झूठे ... कुछ सच्चे ... ख्याल भी अच्छे हैं ?
तो कुछ झूठे ... कुछ सच्चे ... ख्याल भी अच्छे हैं ?
~ श्याम कोरी 'उदय'
No comments:
Post a Comment