गर तुम चाहो तो, मेरे रकीबों की बातों पे मुहर लगा दो
पर मेरे दोस्तों से पूंछ-पूंछ के खुद को शर्मिन्दा न करो ?
...
कभी आगे - कभी पीछे, हमारा नाम होता है
अब तुम मान भी लो, शहंशाह हैं हम शेरों के ?
...
लो 'उदय', चोरी की लत से वो, आज फिर बाज नहीं आये
सच ! किनारे समंदर के, नाम अपना लिख के चले आये ?
...
पर मेरे दोस्तों से पूंछ-पूंछ के खुद को शर्मिन्दा न करो ?
...
कभी आगे - कभी पीछे, हमारा नाम होता है
अब तुम मान भी लो, शहंशाह हैं हम शेरों के ?
...
लो 'उदय', चोरी की लत से वो, आज फिर बाज नहीं आये
सच ! किनारे समंदर के, नाम अपना लिख के चले आये ?
...
न बोतल, न साकी, न मैकदा था
अब किस किस को दूँ जवाब, हूँ मैं किस नशे में आज ?
...
सच ! वो कुछ इस कदर बिकने को आतुर हैं 'उदय'
गर दाम भी पूछा किसी ने, तो वो उधर हो जायेंगे ?
...
1 comment:
बहुत खूब।
Post a Comment