Friday, September 28, 2012

पैमाना ...

तू आ, या ना आ, हमें क्या !
वैसे भी, हमें नींद ... अब आती नहीं है ? 
... 
गर, सर टेकना जरुरी था, किसी दरगाह में टेक लेते  
कम से कम गद्दारों का हौसला आफजाई तो न करते ?
... 
न जाने ये किसकी नजर लगी है मेरे मुल्क पे 'उदय' 
चवन्नी-अठन्नी की तरह, लुप्त हो रहा ईमान है ??
... 
जी तो चाहता है हमारा भी समेट लें धन-दौलत 
पर, बेईमानी के लिए दिल हामी नहीं भरता ??
... 
काश ! बिचौलियेपन का भी ... कोई पैमाना होता 'उदय' 
तो शायद, मंत्री, मुमंत्री, प्रमंत्री, रेस में आगे नहीं होते ? 

No comments: