Wednesday, December 21, 2011

... चारों तरफ कांव-कांव है !

तेरी हाँ हो, या ना हो, या रहे खामोश तू
तेरी मुस्कान के आगे, सब बेअसर हैं !!
...
मैं जब तक रहा ज़िंदा, बंद थी बोलती सब की
अब मर गया हूँ तो चारों तरफ कांव-कांव है !
...
तेरे सांथ होने से, जिंदगी में उथल-पुथल सी है
मगर तेरा सांथ, 'खुदा' से कम भी नहीं लगता !
...
'सितारों' का टूटना कैसा, औ न टूटना कैसा
उन्हें तो हर हाल में, जगमगाना है !
...
कब तलक अंधेरों में, यूँ ही मायूस बैठोगे
क्यूँ खुद ही 'दीप' बन जल नहीं जाते !

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

कान बन्द करने से ठंड भी बचेगी।