Friday, December 16, 2011

मंहगाई ...

मंहगाई बढाने में क्रिकेट व टेलीविजन चैनल्स के प्रायोजक प्रोडक्ट्स की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है यदि इन दोनों के प्रायोजक प्रोडक्ट्स की लिस्ट बना कर इन प्रोडक्ट्स का घोर / घनघोर विरोध किया जाए अर्थात इन्हें खरीदना बिलकुल ही बंद कर दिया जाए तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मंहगाई गिर कर ज़मीन पर आ जायेगी ...

तात्पर्य यह है कि इन्हीं प्रोडक्ट्स के कारण क्रिकेट व टेलीविजन चैनल्स से जुड़े सभी प्रकार के कच्चे-पक्के लोगों का गुजर हो रहा है, सब सिलेब्रेटी बने हुए हैं ...

इन प्रोडक्ट्स के कारण दैनिक उपभोग की सभी बस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं, यदि यह कहा जाए कि नमक-मिर्च की बढ़ती कीमतों में भी इनका प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष तौर पर योगदान है तो यह अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा ...

इस दिशा में भी एक विशाल जनजागृति / जनआन्दोलन की जरुरत है !!
.

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

पहले आग लगाते हैं फिर पानी बेचते हैं।