भूखा सो रहा आम इंसान है !
भरे पेटों को पकवान परोसे जा रहे हैं
आज, जहां चूल्हा नहीं जला है
वहां राजा बाबू नजर नहीं आ रहे हैं !
टीवी, कैमरा, फोटो, के लिए
तीर्थस्थलों का खूब दौरा लगा रहे हैं !
जहां आमजन -
मंहगाई से
गरीबी से
ऋण से
रोज दम तोड़ रहे हैं
वहां राजा बाबू नजर नहीं आ रहे हैं !
कितने अच्छे, कितने प्यारे, आँख के तारे हैं
हमारे राजा बाबू !
जिन्हें -
टूटी सड़कें
टूट रही इमारतें
अधूरी योजनाएं
भ्रष्ट अफसर, मंत्री
नजर नहीं आ रहे हैं
जिन्हें आधा-अधूरा, खुल्लम-खुल्ला छोड़कर
कुछ सीखने, कुछ पढ़ने, कुछ सहेजने
विदेश यात्रा पे चले जा रहे हैं
हमारे राजा बाबू !!
No comments:
Post a Comment