घोषित लोकशाही, अघोषित तौर पे राजशाही है 'उदय'
कभी विरासत, तो कभी वसीयत की जय जयकार है !
...
न जाने क्यूं, मुल्क मेरा सौदे की मंडी हुई है
चप्पे-चप्पे पे, खुदी का सौदा कर रहे हैं लोग !
...
सर्द फिजाओं में भी, सहमे सहमे से क्यूं हो 'उदय'
मौके की नजाकत देख के, तनिक सिमट के चलो !
...
जिन्हें उठा लेना था अब तक बंदूकें हांथों में
न जाने क्या हुआ उनको, जो सहमे हुए हैं !
...
उम्मीदों भरे जिस्म, नाउम्मीदी में सुलग रहे थे
यार तो बैठा था सामने, मगर खामोश बैठा था !
...
मरते मरते जज्बात, जी पड़े हैं 'उदय'
खबर है कि उधर, वो भी बेचैन हुए हैं !
...
चवन्नी से जियादा औकात नहीं थी जिनकी
आज क्या खूब सियासत चल रही है उनकी !
...
सूखी रोटी चबा-चबा के, चटनी चांट लेते हैं
उफ़ ! गरीबी में, यही हमारे माल-पुआ हैं !!
...
खानदानी सूरमाओं को कोई समझाओ यारो
बे-वजह झूठी शान बघारी में रक्खा क्या है !
...
आज मेरे मुल्क को एक नई इंकलाबी चाहिए
बस तेरे मेरे जेहन में, जज्बे तूफानी चाहिए !
1 comment:
बहुत खूब।
Post a Comment