तुम्हें या तुम्हारे ख्यालों को, किस किस को सम्हालें
सब फूल से कोमल हैं, और हम पत्थरनुमा निकले !
.....
उफ़ ! कडकडाती ठण्ड है, हुई स्वेटर भी बेअसर
पर ! स्वेटर में लिपटी हुई, तेरी यादों की गर्मी है !
.....
चापलूसी,चमचागिरी,मक्कारी की जन्नत, लाहौलबिलाकुबत
इमानदारी, मेहनत, स्वाभीमान का जहन्नुम, शुभानअल्लाह !
.....
खुदाखैर जो तुम आज दिल पे ही बरसे हो
हमें तो लगा, आज सामत नहीं है हमारी !
.....
काश दिल और जज्बे, हमारे भी कमीने होते
इसी बहाने शायद हम तुम्हारी जुबां पे होते !
.....
ठंड, गुनगुनाती धुप, और सुबह के मंजर
उफ़ ! तेरे हाथों से उठती 'आदाब' की यादें !
.....
क्या सफ़र, क्या जिन्दगी, क्या राहें
कोई हमें, तेरे गेसुओं से तो निकाले !
.....
बूँदें, खेती, सावन, भादों, किसान, मजदूर, आसमां
सूखा-सूखा आँचल देखो, खेतों और खलियानों का !
.....
तकलीफें, हौसले, और हम
चलो चलते रहें, बढ़ते रहें !
.....
कौन ऊंचा, कौन नीचा, सब किताबी आंकड़े हैं 'उदय'
जेब टटोल, सिक्का उछाल कर देखो, सभी बाजार में हैं !
.....
ताउम्र तेरी गर्म साँसों से, उतना गर्म न हुआ ये बदन
जितना आज तेरी चिता की आंच से दहक रहा हूँ मैं !
.....
खुशी हो,
9 comments:
दमदार शेर, सब बाजार में हैं।
तकलीफें, हौसले, और हम
चलो चलते रहें, बढ़ते रहें !
wah wah
अच्छी प्रस्तुति ले कर आये हैं हर शेर इक गहरी बात लिए हुए है
har sher kuchh na kuchh kah sakne me saksham.
umda!
छलकते कहाँ रुकते हैं.....सच कह दिया आपने.
बहुत खूब ...शुभकामनायें !
जीवन की सच्चाई को बयां करती सुंदर रचना।
---------
कादेरी भूत और उसका परिवार।
मासिक धर्म और उससे जुड़ी अवधारणाएं।
लघु कथा "तुमने मेरी पत्नी की बेइज्जती की थी" पर आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी.-अरविन्द
बेहतरीन प्रस्तुति.
Post a Comment