



सभी आक्टोपस जहरीले होते हैं परन्तु सिर्फ नीले छ्ल्ले वाले अक्टोपस का विष ही मनुष्य के लिए घातक होता है, यहां तक कि इसे दुनिया के सबसे विषधर जीवों में से एक माना जाता है।
क्रमश: .... गुप्त शक्तियां अगले भाग में .... !!!
"चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए / तुम झुकते नहीं, और मैं चौखटें ऊंची कर नही पाता !"
11 comments:
बहुत बढिया जानकारी है।
लेकिन धरती पर रहने वाले आक्टोपस में इससे कई गुना ज्यादा प्राण घातक जहर है।
कभी उसके बारे में भी लिखें।
साधुवाद
अच्छी जानकारी । आजकल अष्टपाद हीरो बना हुआ है ।
Achhe jankaari mili...! Dr.Dalal ne hindi naam bhi bata diya!
औक्टोपस के बारे में जानकारी देने का आभार !!
सुन्दर जानकारी
हिट है आक्टोपस अब तो
अंकल आक्टोपस बाबा से पता करिये मै कब बडा ब्लागर बनूंगा हा हा हा ।
अंकल आक्टोपस बाबा से पता करिये मै कब बडा ब्लागर बनूंगा हा हा हा ।
अंकल आक्टोपस बाबा से पता करिये मै कब बडा ब्लागर बनूंगा हा हा हा ।
अंकल आक्टोपस बाबा से पता करिये मै कब बडा ब्लागर बनूंगा हा हा हा ।
बहुत सुंदर जानकारी जी, मुझे नीदर लेंड मै समुंदर के किनारे मिले थे इस से मिलते जुलते जीव, बहुत छॊटे लेकिन बहुत प्यारे, मैने ओर बच्चो ने हाथ मै ऊठा लिये थे, सो चार पांच घंटे हाथो मै जलन होती रही थी
इस अष्ट्पाद से कहीं अधिक, घातक है द्विपाद कब किसका क्या न बिगाड़ दे, रखें हमेशा याद। इस धरातल के मानव, समय बदल रहा है, प्रवृत्त्ति बदल रही है, बनते जा रहा है दानव। बाकी जानकारी के लिये शुक्रिया।
Post a Comment