Sunday, June 27, 2010

शेर

.......................................

इस भीड में, कहां अपनी 'हस्ती' है
जहां देखो, वहां 'मौका परस्ती' है।

......................................

9 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत सटीक शेर!

राजकुमार सोनी said...

उदय की अपनी ही अलग बस्ती है
जिसमें हमारे जैसा को दिल नस्ती है।

छोटा शेर... बड़ी बात।

डॉ टी एस दराल said...

सही लिखा है ।

girish pankaj said...

इस भीड में, कहां अपनी 'हस्ती' है
जहां देखो, वहां 'मौका परस्ती' है।
.........................................
तुम्हारी प्रतिभा देख कर लगे,
शायरी तुम्हारे भीतर बसती है.
अच्छा शेर...कभी मुकम्मल ग़ज़ल का आस्वादन भी मिले.

kshama said...

Yah kamal ka fan haasil hai aapko..chand alfaaz aur bahut kah jana...!

राज भाटिय़ा said...

आप से सहमत है जी

1st choice said...

अंकल मुझे आपके शेर अच्छे लगते हैं।

1st choice said...

तीन चार शेर के बच्चे मुझे चाहिये मै उनको घर मे पालूंगा।

arvind said...

इस भीड में, कहां अपनी 'हस्ती' है
जहां देखो, वहां 'मौका परस्ती' है।
....bahut hi badhiyaa sher.aapke sher kaafi acche hite hain, yadi sher ko saparivaar baccho sahit laaye to our bhi acchaa lagegaa...