Sunday, October 9, 2011

... मुहब्बत अच्छी नहीं होती !

खूब छेड़-छाड़ की है, किसी ने मेरी खामोशियों से
सच ! अब न सिर्फ वो, सारा शहर जागा हुआ है !!
...
लो मियाँ, मुंह खुद-ब-खुद मीठा हो गया
उन्हें देखते ही, मुंह में पानी आ गया !!
...
ये करतब देखे हुए हैं, शायद यहाँ या कहीं और
सच ! कलम की, गजब जादूगरी है !!
...
क्या खूब, ठोक-ठोक के पीटा है
लोहे का टुकड़ा, चीमटा हुआ है !
...
आई लव यू, लिख कर हमने एस एम एस किया है
अभी जवाब आया नहीं है, उसे अंग्रेजी नहीं आती !
...
इसका मतलब यह नहीं है कि - जान दे देंगे
तुम पे मरते हैं, मतलब तुम्हारे सांथ मरेंगे !
...
हुजुर, क्या आपके गुरु, बादशाह औरंगजेब के जमाने के हैं
जो घर से निकलते तो हैं, पर बिना हाथी के नहीं !!
...
साहित्यिक मार्केट में अपुन ने भी, एक दुकान लगा ली है 'उदय'
शब्द दिल की क्यारियों में फले-फूले हैं, बस ISI मार्का नहीं है !!
...
कल तक खूब गुमां था उन्हें, अपनी चाहतों पर
अब कहते फिरे हैं, मुहब्बत अच्छी नहीं होती !
...
नजर चुरा के देख रहे थे, देखते देखते किसी ने देख लिया
उफ़ ! यही बात कल तुमने कही थी, आज सब कह रहे हैं !

3 comments:

सागर said...

खूब छेड़-छाड़ की है, किसी ने मेरी खामोशियों से
सच ! अब न सिर्फ वो, सारा शहर जागा हुआ है !! acchi prstuti...

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत खूब।

Dr.J.P.Tiwari said...

सरदार जी! नमस्कार,
दुकान साहित्य की खूब चलेगी. आप को I S I मार्क की क्या आवश्यकता? आपतो पहले से ही C G M हैं इसके. आपके पास तो बहुत पहले से ही है यह - Indian Saahitya Industry (I S I). अच्छी रचना.